__________________
तहज़ीब बना दी तूने यारा
तक़दीर बनाना पाए हम
रंग भर दिये आँखों में
तस्वीर बनाना पाए हम
रोना सीखें, हँसना सीखें
चलना भी सिखाए तुम
फिर बाह पकड़कर पीछे खींचे
जी-जी मरना बतलाए तुम
क्यों दुनिया में आने से पहले
दुनिया का मोल बताना भूल गए
जीने के बदले यार मेरे
इसका मोल चुका ना पाये हम
तहज़ीब बना दी तूने यारा
तक़दीर बनाना पाए हम
बाँट दिया तुमने हमको
बंटवारे का भार बताए तुम
गलत नहीं थे हम भी फिर भी
गलत हमें ठहराये तुम
आँखें भर कर यार मेरे
होठों से मुस्काए हम
तहज़ीब बना दी तूने यारा
तक़दीर बनाना पाए हम।।
©ankita singh